• Aligarh UP
  • info@iat.org.in
  • +91-9871450315
Illustration

डॉ आर.एस कुरील


B Sc (Agri & AH), M.Sc Agri (Agronomy), Ph.D (Horticulture), MBA, PGDCST

संदेश……..

मुझे कृषि शिक्षा एवं कृषि के क्षेत्र में औद्योगिकरण और व्यावसायिककरण का 37 साल का कार्य अनुभव है, वर्तमान में भी मैं महात्मा गांधी उद्यानिकी और वानिकी विश्वविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.) में कुलपति के पद पर कार्यरत हैं, इसके पूर्व में भी मैं बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची, झारखंड, डॉ बी.आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय इंदौर (M.P), आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, अयोध्या (U.P) में कुलपति के पद पर कार्य कर चुका हूं । मैंने भारत और वियतनाम में यूएनडीपी और विदेशी द्विपक्षीय योजनाओं-परियोजनाओं सहित 120 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों के सहयोग-नेटवर्किंग में 150 से अधिक केंद्रीय और केंद्र प्रायोजित योजनाओं को कार्यान्वित किया है।मैं अपने अनुभव के आधार पर कह सकता हूं कि किसान भाई देश- दुनिया में विकसित नई-नई तकनीकों को अपनाकर व्यवसायिक खेती करें, अपने उत्पाद का प्रसंस्करण करके उसका मूल्य संवर्धन करें,ई-मार्केटिंग के द्वारा अच्छे भाव में विपणन करें,तो व्यवसायिक खेती से बढ़िया कोई भी उद्यम नहीं है । कृषि प्रौद्योगिकी संस्थान अलीगढ़, प्रदेश के किसानों को कृषि एवं प्रौद्योगिकी तथा ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उद्यमी बनाने तथा युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कार्य कर रहा है जिससे किसानों एवं नौजवानों का सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक स्तर में उत्कृष्टता आए, इसके लिए संस्थान अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के संस्थानों जैसे एफ ए ओ, यूएनडीपी, सी जी आई ए आर, नाबार्ड एवं भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही प्रमुख योजनाओं-परियोजनाओं जैसे स्फूर्ति-2022,दृष्टि,खाद्य प्रसंस्करण,इंटीग्रेटेड फार्मिंग, कमर्शियल हॉर्टिकल्चर, ऑर्गेनिक फार्मिंग, वर्टिकल फार्मिंग, कमर्शियल हाइड्रोपोनिक,लाइवस्टोक फार्मिंग,मशरूम, उद्यानिकी-वानिकी की उच्च तकनीकी, किसान उत्पादक संगठनों का निर्माण, प्रौद्योगिकी क्षमता निर्माण, इनपुट सपोर्ट सर्विसेज जैसे विभिन्न पहलुओं पर कार्य कर रहा है । मुझे विश्वास है कि संस्थान के प्रयास से किसान भाइयों एवं युवक-युवतियों के विकास के नए-नए द्वार खुलेंगे । प्रगतिशील किसानों एवं युवक-युवतियों के समूह बनाकर विभिन्न प्रकार की योजनाओं का कार्यान्वयन कराया जा रहा है तथा कृषि, प्रौद्योगिकी, प्रबंधन, खाद्य प्रसंस्करण, भंडारण, फार्मेसी, नर्सिंग, विपणन, स्किल डेवलपमेंट जैसे रोजगार उपलब्ध कराने वाले आयामों में युवक एवं युवतियों के शिक्षण-प्रशिक्षण की कार्य योजना है । संस्थान द्वारा प्रशिक्षित युवक-युवतियों को अपने उद्यम शुरू करने के लिए वित्तीय एवं तकनीकी सहायता दिलाने तथा देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में रोजगार दिलाने का प्रयास है ।

कृषक समुदायों और युवाओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं सहित



डॉ आर एस कुरील
संरक्षक
कृषि प्रौद्योगिकी संस्थान, अलीगढ़ .